गर साज़ नही सोज़ से हुमें बेहलाइए
ज़रा क़रीब आइए और हुमें जान जाइए
सुन तो लीजिए दिल-ए- बेखरार का मुडदुआ
शिकायट ही सही आज बस मान जाइए
मुद्दत हुई किसी पे एतबार किए हुए
दिल चाहे आज किसी पे क़ुरबान जाइए
खामोशी सी खामोशी है क्यों हेर तरफ
बाज़म-ए-इश्क़ मे बन के मेहमान जाइए
शम्मा हुस्न की जले इश्क़ की चले हवा
पेरवानों पे तक़दीर भी मेहेरबान जाइए
क़लम कहे मई तेरा दिल लिख तो लून
"चाँद" राह-ए-वफ़ा का शाहिद मेरी जान जाइए
ग़ज़ल का हर शेर बहुत सुन्दर है . हर शख्स जिसने कभी किसी से मोहब्बत की होगी ( साफ़ कहूं तो ज़रूर की होगी ) ऐसे ख्याल कभी न कभी ज़रूर आये होंगे .
जवाब देंहटाएंशुक्रिया..जी ख़याल जज़्बात का साया हैं...और मनौ को ख़ास करते हैं यही एहसास..
जवाब देंहटाएंचाँद