जिस शाक पेर गुलों के
खिलने का था गुमान
उसी शाख पेर गुलचीन ने
आशियाँ बना लिया
इतिफ़ाख नही था
नशेमान पेर गिरी तीन बिजलियाँ
तूफान आते देख हवाओं ने
दामन बचा लिया
हेर तरफ महक उतून
बाहर की चाह अजीब थी
खीज़न की चाल से बेक-हेबर
उसे अपना बना लिया
लूट गया सारा चमन,
बूटा बूटा बिखेर गया
चाँद ने उन्हें प्यार से
आँचल मे छुपा लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें