तोहफा हूँ हेर अंजुमन के लिए
मैं खिली हूँ नशेमान के लिए
यहाँ परवा किसे है काँटों की
टायर हून हेर चुबन के लिए
क़तरा लहू जो बहा भी जाएगा
काफ़ी है क्या दुश्मन के लिए
रोज़ ही मुझ को महकना है
गेसू सगे या साजन के लिए
गुलचीन से जो बच भी जौन
"चाँद" सौदा हूँ मलन के लिए
तोहफा हूँ हर अंजुमन के लिए
जवाब देंहटाएंमैं खिली हूँ नशेमन के लिए
यहाँ परवा किसे है काँटों की,
तैयार हूँ हर चुभन के लिए .
प्रूफ़ की गलती के कारण अर्थ बहुत बिगड़ रहा था . दो शेर दुरुस्त किये हैं .बराए मेहरबानी बाकी भी सही कर लें . आप इतना खूबसूरत लिखती हैं , ऐसी गलतियां उसमें दाग़ लगाती हैं. में जानता हूँ यूनिकोड में टाइप करते वक़्त कुछ मुश्किल होती है मगर इतनी मुश्किल भी नहीं के आसान न बनाई जा सके .
word verification ab bhi maujood hai . badi dikkat hoti hai isse