पत्रों से कब भला लोग दिल लगाते हैं
दिल ही क्या लोग भगवान बदल जाते हैं
है सेहराइी बाशिंदों सा आवारा इंसान का दिल
प्यासे कूब औरों की प्यास बुझा पाते हैं
कितने फिटने पोषीदा हैं इस जादुइ बक्से मे
एक दब्ाओ और कितने फिटने उभर आते हैं
सैलाब को आते देख कश्टियाँ मंझदार मे
माझी छोड़,साहिल की सिम्त दौड़ लगते हैं
नफसा नफसी का अलाम सुना होगा महशर मे
इस दौर के भाई,बहेनॉ से नाता तोड़ जाते हैं
एक ममता के सहारे सौ तूफ़ानों से लड़ना सीखा
कोई क्या जाने बस सौदे सारे रिश्ते नाते हैं
कहीं ये आस के पंछी फिर पेरवाज़ पे अपनी
"चाँद”नूं आँखों को ख्वाब दिखा जाते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें